वित्त वर्ष 2024-25 की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड
- नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही निवेशकों ने की 6.38 लाख करोड़ की कमाई
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को नए वित्त वर्ष की धमाकेदार शुरुआत की। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना कर 7 मार्च 2024 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मजबूती के कारण निवेशकों को एक दिन में ही 6 लाख करोड़ से भी अधिक का मुनाफा हो गया।
आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। पहले घंटे के कारोबार के बाद बाजार में मुनाफावसूली भी शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत और निफ्टी 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह आईटी और बैंकिंग इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.98 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगा कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आए उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 393.35 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 386.97 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 6.38 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,058 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 3,230 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। 674 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 154 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,305 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,054 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 251 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 317.27 अंक की मजबूती के साथ 73,968.62 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण थोड़ी देर बाद ही ये सूचकांक 603.27 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 74,254.62 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर पर अधिक देर तक टिका नहीं रह सका। पूरे दिन बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 363.20 अंक की तेजी के साथ 74,014.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 128.10 अंक की बढ़त के साथ 22,455 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 203.05 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 22,529.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली का दबाव बनने पर इस सूचकांक की रफ्तार धीमी पड़ती हुई नजर आई। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी ने 135.10 की तेजी के साथ 22,462 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील 5.03 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.68 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 3.56 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 3.05 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 2.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, आयशर मोटर्स 1.51 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.67 प्रतिशत, नेस्ले 1.40 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.16 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री 1.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत