वैश्विक सपोर्ट से नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,018 अंक तक उछला
- निवेशकों को 1 दिन में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का मुनाफा
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने और आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती करने का संकेत दिए जाने का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी जबरदस्त तरीके से नजर आया। सकारात्मक वैश्विक माहौल में घरेलू शेयर बाजार ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स आज पहली बार 70 हजार अंक के ऊपर बंद होने में सफल रहा। इसी तरह निफ्टी भी पहली बार 21 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.34 प्रतिशत और निफ्टी 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी इंडेक्स ने जबरदस्त छलांग लगाई। ये सूचकांक आज 20 महीने के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल ओर ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में भी जोरदार तेजी बनी रही। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो रियल्टी इंडेक्स 3.80 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स 3.21, प्रतिशत, टेलीकॉम इंडेक्स 2 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.38 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.36 प्रतिशत और एनर्जी इंडेक्स 1.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार खरीदारी होते रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 4 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 355.27 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 351.19 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,892 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,065 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,703 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 124 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,114 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,183 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 931 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 561.49 अंक की तेजी के साथ 70,146.09 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में मामूली बिकवाली भी होती रही, लेकिन सेंसेक्स की रफ्तार लगातार बनी रही। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक में 1,018.29 अंक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 70,602.89 अंक के स्तर को भी छू लिया। हालांकि बाद में हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स 929.60 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 70,514.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 184.05 अंक की मजबूती के साथ 21,110.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी नई ऊंचाई पर पहुंचने का सफर शुरू कर दिया। हालांकि, बाजार में यदा-कदा बिकवाली भी होती रही, इसके बावजूद खरीदारी का जोर लगातार बना रहा। बाजार में चौतरफा हो रही लिवाली के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 284.55 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 21,210.90 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 256.35 अंक की तेजी के साथ 21,182.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 4 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 3.79 प्रतिशत, इंफोसिस 3.62 प्रतिशत, विप्रो 3.51 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.05 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.96 प्रतिशत, नेस्ले 1 प्रतिशत, सिप्ला 0.97 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत