शेयर बाजार में बना कमाई का रिकॉर्ड, 11 दिनों में निवेशकों को 22 लाख करोड़ का मुनाफा
- 11 दिनों में सेंसेक्स 4,495 अंक, निफ्टी 1,323 अंक उछले
- 11 में से 9 दिन बने ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए दिसंबर काफी फायदे वाला महीना साबित होता नजर आ रहा है। इस महीने अभी तक कुल 11 दिन कारोबार हुआ है। इन 11 कारोबारी दिनों में शेयर बाजार के निवेशकों ने अभी तक 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
माना जा रहा है कि तीन राज्यों में हुई भाजपा की जीत, मजबूत ग्लोबल संकेत और कच्चे तेल की कीमत में आई नरमी की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने ये रफ्तार पकड़ी है। इन 11 कारोबारी दिनों में से 9 दिन ऐसे रहे हैं, जब शेयर बाजार में ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है।
शेयर बाजार में आई तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन 30 नवंबर को सेंसेक्स 66,988.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि आज सिर्फ 11 दिन में ही सेंसेक्स 4,495.31 अंक उछल कर 71,483.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह 30 नवंबर को निफ्टी 20,133.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 11 दिन कारोबार के बाद आज ये सूचकांक 1,323.50 अंक की छलांग लगा कर 21,456.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अगर निवेशकों की कमाई की बात की जाए तो 30 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 335.60 लाख करोड़ रुपये था, जो आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 357.85 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस तरह दिसंबर महीने के 11 कारोबारी दिनों के दौरान निवेशकों की संपत्ति में करीब 22.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है।
सिर्फ आज के कारोबार की बात करें तो आज की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 357.85 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 355.27 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.58 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव