शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन मजबूती, सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 प्रतिशत से अधिक उछले
- शेयर बाजार के निवेशकों को 1 दिन में 1.36 लाख करोड़ का फायदा
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट की ओर से बने दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को एक बार फिर बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार की मजबूती कायम रही। शुरुआती कारोबार में एक बार लाल निशान में गोता लगाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने पूरे दिन तेजी का रुख बनाए रखा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत और निफ्टी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। बाजार में आई तेजी के कारण आज शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ।
आज के कारोबार में आईटी, रियल्टी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, टेलीकम्युनिकेशन और मेटल सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती नजर आई। दूसरी ओर पावर सेक्टर के शेयर आज दबाव में कारोबार करते रहे। छोटे और मंझोले स्तर के शेयरों में भी आज खरीदारी का रुख बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 प्रतिशत उछल गया। स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 269.10 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 267.74 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के कुल संपत्ति में आज करीब 1.36 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,614 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,041 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,444 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 129 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,031 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,229 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 802 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 14.98 अंक की मामूली बढ़त के साथ 60,315.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी आई, लेकिन इसके तुरंत बाद बाजार में खरीदार हावी हो गए। आज के कारोबार में विदेशी निवेशकों ने भी जमकर खरीदारी की, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार मजबूत होता गया। आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 397.73 अंक की उछाल के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 60,698.31 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 348.80 अंक की तेजी के साथ 60,649.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एनएसई के निफ्टी ने आज 0.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 17,813.10 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद ये सूचकांक फिसल कर 17,797.90 अंक तक पहुंचा। उसके बाद बाजार में खरीदारी की हवा बन जाने के कारण इस सूचकांक में भी तेजी आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी ने 101.45 अंक की मजबूती के साथ 17,915.05 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 2.54 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.38 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.91 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.90 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एचडीएफसीलाइफ 2.59 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.67 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.99 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.74 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत निगम