बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 99 अंक उछला
नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 99.08 अंक यानी 0.16 फीसदी की उछाल के साथ 62,724.71 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशलन स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 38.10 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,601.50 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 शेयरों में गिरावट रही है। सेंसेक्स के शेयरों में शामिल इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस फायदे में रहे। वहीं, पावर ग्रिड, एलएंडटी, मारुति, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी और आईटीसी के शेयरों में गिरावट रही।
इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए हैं, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट रही।
उल्लेखनीय है किपिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 223.01 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 62,625.63 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 71.15 अंक यानी 0.38 फीसदी लुढ़कर 18,563.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात