वैश्विक सपोर्ट से बुलंदी पर शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
- निवेशकों ने 1 दिन में की 7.17 लाख करोड़ की कमाई, सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,412 अंक तक उछला
नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका में मंदी का डर कम होने के कारण बने पॉजिटिव ग्लोबल मूड की वजह से आज घरेलू शेयर बाजार में भी लगातार रौनक बनी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 1.65 प्रतिशत से अधिक उछल कर जबरदस्त मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,412 अंक से ज्यादा उछल गया, वहीं निफ्टी ने भी इंट्रा-डे में 420 अंक से अधिक की छलांग लगाई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.68 प्रतिशत और निफ्टी 1.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में नजर आए। इस चौतरफा तेजी में आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑटोमोबाइल और मेटल इंडेक्स भी शानदार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.80 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी 1.70 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 451.46 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 444.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.17 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,036 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,475 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,454 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 107 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,361 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,624 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 737 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त के साथ और 1 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 47 शेयर हरे निशान में और 3 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 648.97 अंक की मजबूती के साथ 79,754.85 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी दिखाने के बाद बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 450 अंक लुढ़क कर 79,306.69 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर 11 बजे के बाद बाजार में खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स ने भी रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 1,412.33 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 80,518.21 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1,330.96 अंक की बढ़त के साथ 80,436.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 191.10 अंक उछल कर 24,334.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 130 अंक से अधिक टूट कर 24,204.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, राहत की बात ये रही कि बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद ये सूचकांक लगातार हरे निशान में ही कारोबार करता रहा। बिकवाली के इस छोटे से दौर के बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी ने भी चौकड़ी भरना शुरू कर दिया। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक 420.15 अंक की बढ़त के साथ 24,563.90 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 397.40 अंक की तेजी के साथ 24,541.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 4.26 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 4 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.50 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.47 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 3.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, डिवीज लेबोरेट्रीज 0.60 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.19 प्रतिशत और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / सुनीत निगम