उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी को बढ़त
- छोटे और मझोले शेयरों ने निवेशकों को कराया 99 हजार करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। लेकिन पूरे दिन तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह यूटिलिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में छोटे और मझोले शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 460.91 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 459.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 99 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,023 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,296 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,600 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 127 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,366 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,396 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 970 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 6.56 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 81,349.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 459.43 अंक की मजबूती के साथ 81,815.27 अंक के स्तर तक पहुंच गया। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 125.40 अंक की कमजोरी के साथ 81,230.44 अंक तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 99.56 अंक की बढ़त के साथ 81,455.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 3.30 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 24,839.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक भी खरीद बिक्री के जाल में फंस गया, जिसके कारण इसकी चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर निफ्टी 135.65 अंक की बढ़त के साथ 24,971.75 अंक तक पहुंच गया। बिकवालों के हावी हो जाने पर ये सूचकांक 37.45 अंक की कमजोरी के साथ 24,798.65 अंक तक गिर भी गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 21.20 अंक की बढ़त के साथ 24,857.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 3.37 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.31 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.05 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.18 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 1.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एलटी माइंडट्री 1.97 प्रतिशत, सिप्ला 1.61 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.47 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.32 प्रतिशत और सन फार्मास्यूटिकल्स 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / सुनीत निगम