चार दिन गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटे खरीदार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

 


- खरीदारी के सपोर्ट से निवेशकों ने कमाए 3.28 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच लगातार खींचतान की स्थिति बनी रही, जिसके कारण शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। आज बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार कुछ देर के लिए लाल निशान में भी गया। थोड़ी ही देर बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने हरे निशान में रिकवरी कर ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, फार्मास्यूटिकल और पावर सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके अलावा ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में भी तेजी बनी रही। दूसरी ओर रियल्टी, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर मजबूती बनी रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 396.62 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 393.34 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.28 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,931 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,215 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,591 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 125 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,224 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,421 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 803 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 71.28 अंक की बढ़त के साथ 72,475.45 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक 37.88 अंक की कमजोरी के साथ 72,366.29 अंक के स्तर तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया। लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक 542.37 अंक की तेजी के साथ 72,946.54 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 280 अंक फिसल कर 260.30 अंक की बढ़त के साथ 72,664.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 33.45 अंक की बढ़त के साथ 21,990.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 7.20 अंक की गिरावट के साथ 21,950.30 अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर निफ्टी ने न केवल हरे निशान में रिकवरी की, बल्कि 150.80 अंक की मजबूती के साथ 22,131.30 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर पर कायम नहीं रह सका। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 97.70 अंक की तेजी के साथ 22,055.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 4.48 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.73 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.57 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.36 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टीसीएस 1.67 प्रतिशत, सिप्ला 1.42 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 1.08 प्रतिशत, इंफोसिस 1.02 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत