साल के आखिरी कारोबारी दिन टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 170 अंक लुढ़का

 


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। साल 2023 में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा शेयर बाजार इस साल और हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ऑल टाइम हाई से फिसलकर लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 170.12 यानी 0.23 फीसदी लुढ़क कर 72,240.26 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 47.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट रही जबकि 13 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। साल के अंतिम कारोबारी सत्र में सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से अधिकांश नुकसान में रहीं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, टाइटन, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हैं। टाटा मोटर्स, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में बढ़त रही।

यदि पूरे साल की बात करें तो 2023 में सेंसेक्स में कुल 11,399.52 अंक यानी 18.73 फीसदी की बड़ी उछाल देखी गई। निफ्टी में 3,626.1 अंक यानी 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई। बाजार में आज कारोबार के दौरान निफ्टी में बीपीसीएल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा कंज्यूमर्स और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था। सेंसेक्स जहां 371.95 यानी 0.51 फीसदी उछलकर पहली बार 72,410.38 के स्तर पर बंद हुआ वहीं एनएसई का निफ्टी 123.96 अंक यानी 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ पहली बार 21,778.70 के स्तर पर पहुंचकर बंद होने में सफल रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल