लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 311 अंक लुढ़का

 




नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा। बैंकिंग, फार्मा और एनर्जी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जबकि मेटल, पीएसई, एएफएमसीजी और रियल्टी के शेयरों में भारी दबाव रहा। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 311.03 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 60,691.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.56 फीसदी टूटकर 17,844.60 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई, जबकि 10 शेयरों में तेजी रही। अडाणी समूह के 10 शेयरों में से सात शेयर में गिरावट देखने को मिली। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में सबसे अधिक 6.37 फीसदी की गिरावट रही है। अडाणी ट्रांसमिशन, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, एनडीटीवी में 3.75 फीसदी, अडाणी विल्मर में 2.38 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 1.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अडाणी पावर के शेयर में 5 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 0.24 फीसदी और एसीसी में 0.087 फीसदी की तेजी रही।

शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी दिखी। वहीं, एनएसई निफ्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी वाले शेयरों में एक अडाणी एंटरप्राइजेज रहा, जिसमें 5.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, दिव्स लैब का शेयर 2.5 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 316.94 यानी 0.52 फीसदी टूटकर 61,002.57 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 91.65 अंक यानी 0.51 फीसदी फिसलकर 17,944.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल