हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 38 अंक उछला
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। खुदरा महंगाई दर के बेहतर आंकड़ों, बैंक, वित्तीय और रियल्टी शेयरों में खरीदारी के कारण शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी इस महीने लगातार नौवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.063 फीसदी की बढ़त के साथ 60,431 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 15.60 अंक यानी 0.088 फीसदी की तेजी के साथ 17,828 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
30 अंकों पर आधारित सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा मोटर्स बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हैं। दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। इंफोसिस के शेयर में लगभग तीन फीसदी की गिरावट रही।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 फीसदी उछलकर 60,392.77 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 17,812.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर