हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 305 अंक उछला
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 305.09 अंक यानी 0.42 फीसदी उछलकर 73,095.22 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.30 यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 22,198.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही जबकि 11 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज कमजोर शुरुआत के बावजूद कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 371.17 अंक तक चढ़ गया था। कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार को आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिला। वैश्विक बाजारों में कमोबेश मजबूत रुख के बीच सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा मोटर्स और सन फार्मा में लिवाली से शेयर बाजार लाभ में रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। दूसरी ओर नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं। इसके अलावा ऑटो और मेटल के शेयरों में आज ज्यादा बढ़त रही, जबकि बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 352.66 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 72,790.13 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 90.65 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसलकर 22,122.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल