लगातार 5वें दिन लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने निचले स्तर से की रिकवरी
- बाजार की कमजोरी के बावजूद निवेशकों को 80 हजार करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार की गिरावट थोड़ी और बढ़ गई लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार में ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से रिकवरी शुरू कर दी। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत और निफ्टी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल, पावर और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह हेल्थ केयर और मीडिया इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर मेटल, एफएमसीजी, टेलीकॉम, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.14 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई गिरावट के बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा आक्रामक तरीके से खरीदारी करने के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशक ओवरऑल फायदे में रहे। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 450.27 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 449.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 80 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,023 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,118 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,795 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 110 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,351 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,138 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,213 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 606.77 अंक की कमजोरी के साथ 79,542.11 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 79,477.83 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए। इसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के कारण दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक उछल कर 80,143.10 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 109.08 अंक की गिरावट के साथ 80,039.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 182.55 अंक टूट कर 24,230.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही ये सूचकांक लुढ़क कर 202.70 अंक की कमजोरी के साथ 24,210.80 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी। इसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के करीब निफ्टी निचले स्तर से करीब 215 अंक की रिकवरी करके 12.65 अंक की बढ़त के साथ 24,426.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी 7.40 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 24,406.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 6.15 प्रतिशत, ओएनजीसी 5.09 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.82 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.56 प्रतिशत और सन फार्मास्युटिकल्स 2.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एक्सिस बैंक 5.11 प्रतिशत, नेस्ले 2.39 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.09 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.05 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / पवन कुमार श्रीवास्तव