तीन दिन की तेजी के बाद टूटा बाजार, निवेशकों को 43 हजार करोड़ का चूना

 


- शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में बना बिकवाली का जोर

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। तीन दिन की लगातार तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मामूली तेजी का रुख बना, लेकिन सुबह 10 बजे के करीब बाजार पर बिकवाल हावी हो गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान सर्विसेज, एनर्जी, ऑयल ऐंड गैस तथा यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती नजर आई। दूसरी ओर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और इंडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़े शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति करीब 43 हजार करोड़ रुपये घट गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 309.87 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 310.30 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 43 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई में कुल 3,768 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,856 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, वहीं 1,763 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा जबकि 147 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। इसी तरह एनएसई में आज कुल 2,033 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 973 शेयर बढ़त के साथ और 1,060 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 13 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 37 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 91.08 अंक की मजबूती के साथ 65,178.33 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेज उतार-चढ़ाव होता नजर आया, लेकिन 10 बजे के बाद बाजार पर पूरी तरह से बिकवाली का दबाव बन गया। इसके कारण ये सूचकांक भी तेजी से नीचे गिरता चला गया। बीच-बीच में खरीदारों ने कई बार लिवाली करके बाजार को सहारा देने की भी कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स संभल नहीं सका। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 255.84 अंक की कमजोरी के साथ 64,831.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 28.10 अंक की तेजी के साथ 19,347.45 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद पहले घंटे में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी 93.65 अंक की गिरावट के साथ 19,253.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी 2.12 प्रतिशत, सिप्ला 1.74 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.21 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.72 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 3.73 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.24 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.24 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.03 प्रतिशत और ब्रिटानिया 1.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन