बिकवाली के दबाव में टूटा बाजार, निवेशकों को लगी 2,000 करोड़ की चपत

 


- सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए

नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों और बिकवाली के दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन शेयर बाजार पर लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि, बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। इसके बावजूद बाजार लाल निशान में ही बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान टेलीकॉम, मेटल और यूटिलिटी सेक्टर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और ऑटोमोबाइल शेयरों पर भी दबाव बना रहा। दूसरी ओर पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मास्यूटिकल और कंज्यूमर ड्युरेबल्स से जुड़े शेयरों में खरीदारी होती नजर आई। ब्रॉर्डर मार्केट में भी छोटे और मंझोले शेयरों में खरीदारी का रुख नजर आया, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 हजार करोड़ रुपये घट गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 305.36 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 305.38 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के कारोबार से शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3,755 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 1,852 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,752 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई। इसके अलावा 151 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,041 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 984 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 1,057 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर तेजी के साथ और 31 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 20 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 95.33 अंक की बढ़त के साथ 66,48.81 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 66,057.53 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बिकवाली का दबाव बनाने की वजह से ये लगातार गिरता चला गया। हालांकि, खरीदार भी लगातार बाजार में लिवाली करके सपोर्ट देने की कोशिश करते रहे, जिसकी वजह से ये सूचकांक एक सीमित दायरे में ही मामूली उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता रहा। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 106.98 अंक की कमजोरी के साथ 65,846.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 29.90 अंक की मजबूती के साथ 19,627.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी 19,634.40 अंक की छलांग लगाई, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 19,533.10 अंक तक लुढ़क भी गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 26.45 अंक की कमजोरी के साथ 19,570.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर हुई खरीदारी के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 3.82 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.59 प्रतिशत, सिप्ला 3.50 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.84 प्रतिशत और विप्रो 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 2.98 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.60 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.17 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.78 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 1.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत