शेयर बाजार में 7 दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, गिर कर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

 




- बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों को 1.32 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (हि.स.)। वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में आज कंसोलिडेशन नजर आया। दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद 7 दिन से तेजी के रास्ते पर चल रहा शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। आज दिनभर के कारोबार में बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि लिवालों ने कई बार खरीदारी का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन बिकवालों का दबाव लगातार बना रहा। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। इसी तरह पावर, सर्विसेज, यूटिलिटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त बनी रही। दूसरी ओर, मेटल, एफएमसीजी, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार खरीदारी होते रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बाजार में गिरावट होने के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर पहली बार 350 लाख करोड़ के स्तर को पार करके 350.17 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 348.85 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,885 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,197 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,568 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 120 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,126 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,193 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 933 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 40.42 अंक की तेजी के साथ 69,694.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक 333.20 अंक टूट कर 69,320.53 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसके कारण कुछ देर के लिए ये सूचकांक हरे निशान में भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद लिवालों और बिकवालों के बीच जारी खींचतान के कारण इस सूचकांक की चाल सीमित दायरे में ही ऊपर नीचे होते हुए आगे बढ़ती रही। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 132.04 अंक की कमजोरी के साथ 69,521.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने 5.30 अंक की कमजोरी के साथ 20,932.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 86.90 अंक टूट कर 20,850.80 अंक तक फिसल गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण दोपहर 11 बजे के बाद ये सूचकांक थोड़ी देर के लिए हरे निशान में भी आया, लेकिन इसके बाद बाजार पर दोबारा बिकवाली का दबाव बन गया। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 36.55 अंक की गिरावट के साथ 20,901.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.50 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.13 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.54 प्रतिशत, सिप्ला 1.46 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, भारती एयरटेल 2.39 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.92 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.51 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.47 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन