लगातार 6 दिन से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, खरीदारी के सपोर्ट से उछले सेंसेक्स-निफ्टी
- निवेशकों को 1 दिन में करीब 4.5 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। लगातार 6 कारोबारी दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार शानदार वापसी करने में सफल रहा। आज हुई चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल हासिल करने में सफल रहा। एशियाई बाजारों की तेजी और कुछ कंपनियों के शानदार नतीजे के कारण बाजार में आज लगातार पॉजिटिव माहौल बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी बनी रही। पीएसयू बैंक, एनर्जी, रियल्टी और ऑटोमोबाइल शेयरों में आज जोरदार खरीददारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, इंफ्रास्ट्रक्चर, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में भी लगातार बढ़त बनी रही। ब्रॉर्डर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.89 प्रतिशत की उछाल के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
बाजार में आई आज की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब साढ़े चार लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। इसके पहले के 6 कारोबारी दिनों में बाजार की गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 17.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका था। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 310.50 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 306.04 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.46 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,797 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,825 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 838 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। 134 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। एनएसई में आज 2,077 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,748 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 329 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ और 3 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 411.17 अंक की तेजी के साथ 63,559.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। सुबह 10 बजे के करीब मुनाफावसूली के चक्कर में एक बार बिकवाली का दबाव बनाने की कोशिश भी हुई, जिससे इस सूचकांक की चाल भी कुछ देर के लिए धीमी पड़ती नजर आई। थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने दोबारा लिवाली का जोर बना दिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 764.98 अंक की मजबूती के साथ 63,913.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 130 अंक नीचे खिसक कर 634.65 अंक की बढ़त के साथ 63,782.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 71.50 अंक की मजबूती के साथ 18,928.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से तेजी से आगे बढ़ने लगा। हालांकि बाजार को यदा-कदा बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाए रखा, जिसकी वजह से इस सूचकांक की रफ्तार लगातार तेज बनी रही। बाजार में हो रही चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक शाम 3 बजे के करीब 218.90 अंक की उछाल के साथ 19,076.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद ये सूचकांक इस स्तर पर टिका नहीं रह सका और ऊपरी स्तर से करीब 28 अंक नीचे आकर 190 अंक की मजबूती के साथ 19,047.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक 3.16 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.85 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 2.66 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.45 प्रतिशत, यूपीएल 0.43 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.21 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.17 प्रतिशत और आईटीसी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल