शेयर बाजार ने मनाया हरियाणा में भाजपा की जीत का जश्न, छह दिन बाद सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

 


- निवेशकों ने 1 दिन में की 7.92 लाख करोड़ की कमाई

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। लगातार 6 कारोबारी दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत का घरेलू शेयर बाजार ने खुलकर स्वागत किया। आज सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला, जबकि निफ्टी ने मजबूती के साथ ट्रेडिंग शुरू की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक कुछ देर तक लाल निशान में कारोबार करते रहे लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही शेयर बाजार में तेजी का रुख बन गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.72 प्रतिशत और निफ्टी 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करके हरे निशान में बंद हुए। ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस, और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, फार्मास्यूटिकल, एनर्जी, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर, मेटल इंडेक्स आज बिकवाली के दबाव की वजह से 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट का शिकार हो गया। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.44 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 8 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 459.91 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 451.99 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.92 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,045 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 3,019 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 925 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 101 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,519 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,045 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 474 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 223.44 अंक की कमजोरी के साथ 80,826.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर 80,813.07 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। इस दौरान जैसे-जैसे हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट और ट्रेंड आते गए, वैसे-वैसे शेयर बाजार की चाल में भी तेजी आई गई। दोपहर 1 बजे के बाद जब राज्य में बीजेपी की सरकार की वापसी की बात लगभग तय हो गई, उसके बाद लिवालों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 713.28 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 81,763.28 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 584.81 अंक की तेजी के साथ 81,634.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 36.45 अंक की बढ़त के साथ 24,832.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक अपनी बढ़त गंवा कर 38.95 अंक की कमजोरी के साथ 24,756.80 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि, सुबह 10 बजे के पहले ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के ट्रेंड आने लगे और इसके साथ ही निफ्टी की चाल में भी तेजी आई गई। बीच-बीच में मुनाफा वसूली के कारण बिकवाली का भी मामूली दबाव बनता रहा लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की रफ्तार लगातार बढ़ती गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 248.25 अंक की मजबूती के साथ 25,044 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 217.40 अंक की बढ़त के साथ 25,013.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ट्रेंट लिमिटेड 7.95 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4.83 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 4.73 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 4.67 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.35 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.94 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.67 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.19 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

-------------------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक