शेयर बाजार में 7 कंपनियों की लिस्टिंग से बढ़ी हलचल, बजाज हाउसिंग के शेयर ने कराया जबरदस्त मुनाफा
नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को 7 कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दस्तक दी। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत 4 कंपनियों ने आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन दिला कर खुश कर दिया। दो कंपनियों के शेयर की सपाट स्तर पर लिस्टिंग हुई, जबकि एक कंपनी के शेयर से आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग लॉस का सामना करना पड़ा।
बजाज ग्रुप की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जोरदार लिस्टिंग हुई। इन दोनों एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर 114.28 प्रतिशत लिस्टिंग गेम के साथ 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी ने निवेशकों को 70 रुपये के भाव पर शेयर जारी किया था। जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर बाजार में दोपहर 1 बजे बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 134.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ 164.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था। आईपीओ को ओवरऑल 67.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित हिस्सा 222.05 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) का हिस्सा 43.98 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 7.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके अलावा एम्पलाइज कोटे में 2.53 गुना और शेयरहोल्डर्स कोटे में 18.54 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इस आईपीओ के तहत 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 42.86 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की तरह ही शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के शेयर की भी आज घरेलू शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर आज 189 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी ने 119 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। इस तरह लिस्टिंग के साथ ही आईपीओ निवेशकों को 58.8 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के करीब ये शेयर 66.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 198.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के आईपीओ को भी निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिला था। ये आईपीओ ओवरऑल 132.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को सबसे अधिक 245.74 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में मिला, जबकि रिटेल इन्वेस्टर कैटेगरी में कंपनी को 135.65 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स कैटेगरी में कंपनी को 31.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
सस्टेनेबल कॉटन बनाने वाली कंपनी गजानंद इंटरनेशनल के शेयर की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 16.6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 36 रुपये के भाव पर जारी हुए थे, लेकिन आज इसकी लिस्टिंग 42 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद ये शेयर खरीदारी के सपोर्ट से उछल कर 43 रुपये के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इसमें मामूली गिरावट भी आ गई। दोपहर 1 बजे ये शेयर 10.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार में आज ही कामधेनु सरिया बनाने वाली कंपनी आदित्य अल्ट्रा स्टील के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 62 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर 12.74 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 69.90 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली का दबाव बन जाने के कारण आदित्य अल्ट्रा स्टील का शेयर लुढ़क कर 66.40 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया। कंपनी का 45.88 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 से 11 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को ओवरऑल 10.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
शेयर बाजार में आज लिस्टिंग के जरिए दस्तक देने वाली पांचवीं कंपनी टॉलिंस टायर्स लिमिटेड रही। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 226 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे, लेकिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इस शेयर की लिस्टिंग सिर्फ 1 रुपये की मजबूती के साथ 227 रुपये के स्तर पर हुई। हालांकि, सपाट शुरुआत के बाद खरीदारों ने इस कंपनी में अपने दिलचस्पी दिखाई, जिसकी वजह से दोपहर 1 बजे टॉलिंस टायर्स लिमिटेड के शेयर 13.40 रुपये यानी 5.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 239.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
इसी तरह गाड़ियों के लिए कल पूर्जा बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड के शेयर ने भी आज शेयर बाजार में फीकी शुरुआत की। हालांकि लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस शेयर में भी तेजी आ गई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 240 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज कंपनी के शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के 240 रुपये के स्तर पर ही लिस्ट हुए। हालांकि, लिस्टिंग के बाद खरीदारों ने इस शेयर को हाथों-हाथ लिया, जिसके कारण दोपहर 1 बजे क्रॉस लिमिटेड के शेयर 18.80 रुपये यानी 7.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ 258.80 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
आज घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली सातवीं कंपनी शेयर समाधान रही।
निवेश से जुड़ी सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर की आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग लॉस के साथ एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 74 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे, लेकिन इसकी लिस्टिंग 95 पैसे यानी 1.28 प्रतिशत के नुकसान के साथ 73.05 रुपये के भाव पर हुई। लिस्टिंग के बाद इस शेयर में और गिरावट आ गई, जिसकी वजह से ये फिसल कर 69.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये शेयर 74.75 रुपये के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव की वजह से इसमें एक बार फिर गिरावट आ गई। दोपहर 1 बजे शेयर समाधान के शेयर 50 पैसे के नुकसान के साथ 73.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक