श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का आईपीओ 69.13 गुना सब्सक्राइब हुआ
Aug 1, 2025, 19:43 IST
मुंबई, 01 अगस्त (हि.स)। श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला है। रियल एस्टेट कंपनी के निर्गम को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 69.13 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ का साइज 792 करोड़ रुपये है।
इस इश्यू को 140-150 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर प्रस्तावित 3,96,58,730 शेयरों के मुकाबले 2,74,16,88,500 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं है। कंपनी का स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर