स्पाइसजेट को अप्रैल-जून तिमाही में 205 करोड़ रुपये का मुनाफा

 




नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। बजट एयरलइन स्पाइसजेट ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 205 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

स्पाइसजेट ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने से एयरलाइन को फायदा हुआ है। बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में एयरलाइन को 205 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 2,002 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,457 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के मुताबिक जून तिमाही में एयरलाइन का व्यय घटकर 1,291 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,072 करोड़ रुपये रहा था। स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद एयरलाइन ने चालू वित्त वर्ष 202324 की पहली तिमाही में लाभ कमाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत