स्पाइसजेट निदेशक मंडल की बैठक 11 दिसंबर को, फंड जुटाने पर होगी चर्चा

 


नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स.)। विमानन कंपनी स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की बैठक 11 दिसंबर को होगी। इस बैठक में तरजीही आधार पर कोष जुटाने के विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

स्पाइसजेट ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का निदेशक मंडल 11 दिसंबर को होने वाली अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ तरजीही आधार पर इक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय प्रतिभूतियों को जारी करके नई पूंजी जुटाने के विकल्पों पर चर्चा करेगा। इन प्रस्तावों पर कंपनी के शेयरधारकों और नियामक की मंजूरी अनिवार्य होगी।

स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की बैठक की घोषणा उन खबरों के बीच की गई है, जिनमें दावा किया गया था कि स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए वैश्विक स्तर पर कई लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट एक कम कीमत वाली विमानन सेवा प्रदाता कंपनी है जिसका मालिकाना हक सन ग्रुप ऑफ़ इंडिया के पास है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन