प्रधानमंत्री जनधन योजना से अबतक 51 करोड़ लोग लाभान्वितः वित्त मंत्रालय

 




नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने बैंकिंग सेवाओं से वंचित नागरिकों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। इस योजना से अब तक करीब 51 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से अब तक करीब 51 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना ने बैंकिंग सेवाओं से वंचित नागरिकों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। इस योजना के कुल लाभार्थियों में से 55.5 फीसदी महिलाएं हैं।

मंत्रालय के मुताबिक 22 नवंबर तक जनधन खातों में कुल 2.10 लाख करोड़ रुपये जमा थे। हालांकि, इस योजना के तहत खोले गए कुल 4.30 करोड़ बैंक खातों में शून्य राशि ही जमा थी। दरअसल इसकी वजह यह है कि जनधन खातों में कोई भी न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पीएमजेडीवाई को 28 अगस्त, 2014 को वित्तीय समावेश के लक्ष्य के साथ शुरू किया था। इस योजना का उद्देश्य बैकिंग सुविधा से वंचित हरेक वयस्क को बैंक सुविधाओं और बुनियादी बैंक खातों तक पहुंच मुहैया कराना था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश