शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल शीर्ष केंद्रीय बैंकर का मिला अवार्ड 

 




मुंबई, 27 अक्टूबर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल दुनिया के शीर्ष सेंट्रल बैंकर का दर्जा मिला है। अमेरिका की पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने शक्तिकांत दास को शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। आरबीआई गवर्नर को लगातार दूसरे साल सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में ‘ए प्लस’ का पुरस्कार दिया गया है।

रिजर्व बैंक ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में ‘ए प्लस’ का पुरस्कार दिया गया है। आरबीआई के मुताबिक ‘ग्लोबल फाइनेंस’ द्वारा अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को उन्‍हें यह सम्मान दिया गया। दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है।

‘ग्लोबल फाइनेंस’ पत्रिका ने जारी एक बयान में कहा कि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए श्रेणी ‘ए’ से ‘एफ’ के पैमाने पर रेटिंग दी गई है। यहां ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है, जबकि ‘एफ’ पूरी तरह से विफलता को दर्शाता है। शक्तिकांत दास के अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन को भी केंद्रीय बैंकरों की ‘ए प्लस’ श्रेणी में स्थान दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर