घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स में 119 अंकों की उछाल
नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 119.25 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 63,098.62 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 43.95 अंक यानी 0.24 की बढ़त के साथ 18,709.45 पर ट्रेंड कर रहा है।
कारोबार की शुरुआत में बाजार की चाल धीमी दिख रही है। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि 12 शेयरों में गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में मजबूती दिख रह है, 17 शेयरों में गिरावट है। हालांकि, सेंसेक्स एक बार फिर 63 हजार के लेवल को पार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259 अंक गिरकर 62,979 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 105 अंक की गिरावट के साथ 18,665 पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद