शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बढ़ा बिकवाली का दबाव

 




- 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच कर लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव की स्थिति बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर के काफी करीब तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने गोता लगा दिया। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.001 प्रतिशत प्रतिशत और निफ्टी 0.01 प्रतिशत प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो और नेस्ले के शेयर 2.61 प्रतिशत से लेकर 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान युनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.79 प्रतिशत से लेकर 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,005 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,358 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 647 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 89.63 अंक की बढ़त के साथ 63,474.21 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही मिनट में ये सूचकांक 52 सप्ताह के अपने सर्वोच्च स्तर के काफी करीब 63,574.69 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक ने नीचे गोता लगा दिया। चौतरफा बिकवाली के दबाव में पहले एक घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक लाल निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.87 अंक की कमजोरी कैसे आए 63,383.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.30 अंक की तेजी के साथ 18,873.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली का सपोर्ट मिलने से ये सूचकांक पहले 5 मिनट के कारोबार में ही 52 सप्ताह के अपने सर्वोच्च स्तर 18,887.60 के काफी करीब 18,881.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनाने की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती चली गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 2.40 अंक टूट कर 18,823.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 25.07 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,409.65 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 37.70 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,863.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 466.95 अंक यानी 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 63,384.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 137.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,826 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद