सीगल इंडिया का आईपीओ खुला, 5 अगस्त तक निवेश कर सकेंगे निवेशक
नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। सीगल इंडिया लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) गुरुवार को निवेशकों के लिए खुल गया है। निवेशक इस आईपीओ के लिए 5 अगस्त 2024 तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 1252.66 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
ढांचागत क्षेत्र की सीगल इंडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) 380-401 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सीगल इंडिया का आईपीओ बोली लगाने के पहले दिन 12:40 बजे तक 0.24 गुना बुक हो चुका है। इस आईपीओ का खुदरा हिस्सा अब तक 0.40 गुना भर चुका है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशन इंवेस्टरर्स का हिस्सा 0.34 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।
कंपनी का बुक बिल्ड इश्यू बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट किया जाएगा। निवेशक एक के हिसाब से आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं, कंपनी के इश्यू लॉट में 37 शेयर शामिल हैं। कंपनी इस निर्गम से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल उपकरणों की खरीद और कर्ज भुगतान के अलावा सामान्य कंपनी जरूरतों के लिए करेगी।
उल्लेखनीय है कि लुधियाना बेस्ड सीगल इंडिया लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसने एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरब्रिज, टनल, हाइवे, मेट्रो, एक्सप्रेस-वे और रनवे जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रक्चरल वर्क अनुभव के साथ-साथ देश के दस राज्यों में 34 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। कंपनी के मुताबिक जून, 2024 तक उसे 9,470 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज