स्टेट बैंक वित्त वर्ष 2023-24 में बांड के जरिए जुटाएगा 50 हजार करोड़ रुपये
मुंबई/नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) वित्त वर्ष 2023-24 में बांड के जरिए भारतीय और विदेशी बाजारों से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने इसे मंजूरी दे दी है।
स्टेट बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक बांड के जरिए भारतीय और विदेशी बाजारों से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। इस संबंध में बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। एसबीआई ने बताया कि निदेशक मंडल ने बांड जारी कर रुपये या किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में धन जुटाने को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 90 फीसदी की वृद्धि के साथ 18,094 करोड़ रुपये रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल