स्टैंडर्ड चार्टर्ड से मुक्त हुए संजीव मेहता, नई भूमिका में आएंगे नजर
नई दिल्ली, 7 सितंबर (हि.स.)। बैंकिंग सेक्टर की जानी मानी हस्ती संजीव मेहता ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में 17 साल से जारी अपनी पारी को ब्रेक दे दिया है। संजीव मेहता स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर होने के साथ ही दक्षिण एशिया के कॉर्पोरेट, कॉमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग के ट्रांजैक्शन बैंकिंग सेल्स हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। बताया जा रहा है कि संजीव मेहता अब ग्रीनफील्ड वेंचर शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
संजीव मेहता के नए वेंचर के बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसके तहत फाइनेंस, रिलेशनशिप बिल्डिंग और नई टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स की विशेषज्ञता का उपयोग करके व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि संजीव मेहता ने भारत में बैंकिंग एक्सपर्ट के रूप में अपनी खासी पहचान बनाई है। इसके साथ ही 17 सालों की सेवा के दौरान उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के संचालन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लंबे समय तक कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने के बाद अब अपना खुद का वेंचर शुरू करने की योजना बनाकर संजीव अपने करियर में एक अहम बदलाव करने जा रहे हैं।
संजीव मेहता के पास बैंकिंग सेक्टर का अनुभव होने के साथ ही वित्तीय सेवाओं के लिए काम करने का भी काफी अनुभव है। किसी भी काम के लिए नई टीम बनाने और उसका नेतृत्व करने के साथ ही नए उद्यम का रणनीतिक विकास करने का कौशल भी संजीव मेहता को और लोगों से अलग करता है। संजीव मेहता स्टैंडर्ड चार्ट बैंक से पहले यस बैंक में भी काम कर चुके हैं। यस बैंक में वो लायबिलिटीज बिजनेस और बिजनेस बैंकिंग विभाग के कंट्री हेड हुआ करते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक