संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड ने नए सीईओ और सीओओ किया नियुक्त
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। खनन कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड (एसएमआईओआरई) कंपनी ने कृष्णेंदु सान्याल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मंजूनाथ प्रभु को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि कृष्णेंदु सान्याल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मंजूनाथ प्रभु को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में नियुक्त की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इनकी नियुक्ति का उद्देश्य कंपनी के प्रबंधन बैंडविड्थ को बढ़ाना और धातु और खनन उद्योग में एकीकरण और स्थिरता के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को आगे बढ़ाना है।
संदूर मैंगनीज के मुताबिक नवनियुक्त सीईओ कृष्णेंदु सान्याल का रणनीतिक, वित्तीय और परिचालन के क्षेत्र में 32 वर्षों का अनुभव हैं। उनका करियर भारत और श्रीलंका में टाटा स्टील, थाईलैंड में सियाम इंडस्ट्रियल वायर कंपनी और दक्षिण अफ्रीका में सेडिबेंग आयरन ओर जैसी प्रमुख कंपनियों में रहा है। कृष्णेंदु के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से टाटा ग्रुप स्ट्रैटेजिक लीडरशिप प्रोग्राम में भी भाग लिया है।
वहीं, कंपनी के नवनियुक्त सीओओ मंजूनाथ प्रभु को भी संचालन, नेतृत्व और रणनीतिक योजना में लगभग 36 वर्षों का अनुभव है। उनकी व्यापक पृष्ठभूमि में जेएसडब्ल्यू स्टील विजय नगर, एस्सार स्टील विशाखापत्तनम और केओआईसीएल मैंगलोर में महत्वपूर्ण भूमिकाएं शामिल हैं। मंजूनाथ को बेल्लारी क्षेत्र के धातु और खनन परिचालन की गहरी समझ है। मंजूनाथ प्रभु मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।
उल्लेखनीय है कि संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड देश के सबसे सम्मानित निजी क्षेत्र के व्यापारिक खनिकों और कमोडिटी उत्पादकों में से एक है, जिसका परिचालन ट्रैक रिकॉर्ड सात दशकों का है। फिलहाल कंपनी का परिचालन तीन व्यावसायिक खंडों खनन (मैंगनीज और लौह अयस्क), फेरोएलॉयज और कोक और ऊर्जा के क्षेत्र में फैला हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज