सेल ने विभिन्न इकाईयों के 21 फर्मों व ठेकेदारों काे किया ब्लैक लिस्टेड
आसनसोल, 20 जनवरी (हि.स.)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अनुबंध शर्तों के उल्लंघन, फर्जी एवं जाली दस्तावेज़ जमा करने, भ्रष्ट आचरण, खराब प्रदर्शन और मजदूरों के वेतन से जुड़ी अनियमितताओं जैसे गंभीर मामलों में सख्त कदम उठाया है। इसके तहत देशभर के विभिन्न स्टील प्लांटों और कॉरपोरेट स्तर पर 21 ठेकेदारों/फर्मों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
सेल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार यह कार्रवाई भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, सेंट्रल मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशन तथा कॉरपोरेट ऑफिस के स्तर पर की गई है। कई मामलों में प्रतिबंध की अवधि 2026-28 तक है, वहीं कुछ फर्मों पर सन 2100 तक स्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।
इनमें भिलाई स्टील प्लांट में 11 कंपनियां, राउरकेला स्टील प्लांट में चार, बोकारो स्टील प्लांट में आठ तथा इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी ) में छह कंपनियों के नाम ब्लैक लिस्ट की सूची में शामिल हैं। वहीं सेंट्रल मार्केटिंग ऑर्गेनाइजेशन में तीन कॉन्ट्रैक्ट कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है।
इस्को स्टील प्लांट के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भास्कर कुमार ने बताया कि जिन कांट्रैक्ट्स कंपनियों के अनुबंध रद्द किये गये हैं या जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है उन्होंने कंपनी के टर्म्स एंड कंडीशन का अनुकरण नहीं किया या जो दस्तावेज मांगे गए होंगे वे जांच में फर्जी पाए गए होंगे। जिस कारण कंपनी ने इन कांट्रैक्ट्स कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा