डॉलर के मुकाबले 13 पैसा कमजोर हुआ रुपया
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। डॉलर इंडेक्स में आई तेजी ने बुधवार को भारतीय मुद्रा रुपये समेत एशिया की तमाम प्रमुख मुद्राओं के पसीने छुड़ा दिए। डॉलर इंडेक्स की मजबूती के कारण भारतीय मुद्रा आज 13 पैसे की कमजोरी के साथ 82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले मंगलवार को रुपया 81.87 के स्तर पर बंद हुआ था।
मुद्रा बाजार में आज रुपये ने 2 पैसे की कमजोरी के साथ 81.89 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर मंगलवार के बंद भाव यानी 81.87 के स्तर तक पहुंचा लेकिन बाद में डॉलर इंडेक्स की मजबूती के कारण भारतीय मुद्रा 82.02 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक लुढ़क गई। हालांकि बाद में डॉलर की मांग में कमी आने पर रुपये ने निचले स्तर से 2 पैसे की रिकवरी करके 82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती का असर रुपये की तरह ही एशिया की दूसरी मुद्राओं पर भी पड़ा। इंडोनेशिया का रुपया आज 0.23 प्रतिशत तक कमजोर हो गया। इसी तरह थाईलैंड की मुद्रा बात भी आज 0.15 प्रतिशत तक कमजोर हो गई। इसी तरह जापानी मुद्रा येन में आज 0.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि चीन की मुद्रा रेनमिन्बी 0.03 प्रतिशत, ताइवानी डॉलर 0.07 प्रतिशत और मलेशियाई की मुद्रा रिंग्गित 0.03 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल