डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

 


नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपये ने मजबूती दर्ज की। डॉलर के मुकाबले रुपया आज दिन भर के कारोबार के बाद 13 पैसे की मजबूती के साथ 81.82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 81.95 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की कमजोरी के साथ 82.01 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया कमजोर होकर 82.04 के स्तर तक पहुंचा। बाद में इसने रिकवरी करके 81.80 रुपये प्रति डॉलर तक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि, कारोबार के आखिरी वक्त रुपया सर्वोच्च स्तर से दो पैसे गिरकर 81.82 के स्तर पर बंद हुआ।

वायदा कारोबार में आज डॉलर 82.07 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। डॉलर इंडेक्स में भी आज 0.20 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। डॉलर इंडेक्स आज मजबूत होकर 101.09 के स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स की मजबूती से रुपये समेत अन्य देशों की मुद्राओं पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत