शेयर बाजार में तेजी का रिकॉर्ड, नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी
नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज लगातार पांचवे कारोबारी दिन मजबूती का नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। सेंसेक्स आज पहली बार 85 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। हालांकि सुबह 10 बजे के करीब मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3.29 प्रतिशत से लेकर 1.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एलटी माइंडट्री और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 1.41 प्रतिशत से लेकर 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,336 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,365 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 971 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 67.88 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 84,860.73 अंक के स्तर पर खुला। गिरावट के साथ खुलने के बावजूद सेंसेक्स ओपनिंग के मामले में अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर पर खुलने में सफल रहा। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक सुबह 10 बजे से थोड़ी देर पहले 85 हजार अंक के स्तर को पार करके 85,052.42 अंक के सर्वोच्च शिखर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 60.89 अंक की तेजी के साथ 84,989.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 17.60 अंक की कमजोरी के साथ 25,921.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर 25,978.90 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 21.40 अंक की बढ़त के साथ 25,960.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 384.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 84,928.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 148.10 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,939.05 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक