आरईसी को मिला सर्वश्रेष्ठ ग्रीन बॉन्ड - कॉर्पोरेट पुरस्कार
नई दिल्ली, 5 फ़रवरी (हि.स.)। विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम और अग्रणी एनबीएफसी, आरईसी लिमिटेड को द एसेट ट्रिपल ए अवार्ड्स फॉर सस्टेनेबल फाइनेंस 2024 में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ ग्रीन बॉन्ड - कॉर्पोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आरईसी प्रवक्ता के मुताबिक आरईसी को अप्रैल 2023 में 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ग्रीन बांड जारी करने के लिए पुरस्कार मिला है।
इस मौके पर आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने कहा हमें यह पुरस्कार पाकर खुशी हो रही है। यह पुरस्कार टिकाऊ वित्त के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है और प्रतिस्पर्धी लागत पर हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य की ओर संक्रमण में तेजी लाने के हमारे प्रयासों को रेखांकित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप