आरबीआई की एमपीसी बैठक मंगलवार से, ब्याज दर में बदलाव की गुंजाइश कम
नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक 6 जून, मंगलवार से शुरू होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में होने वाली तीन दिवसीय समीक्षा बैठक का फैसला 8 जून को आएगा। हालांकि, नीतिगत ब्याज दर में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही है।
जानकारों का कहना है कि आरबीआई के पूर्व में नीतिगत दर रेपो रेट में की गई वृद्धि का असर दिखने लगा है। खुदरा महंगाई दर अप्रैल में घटकर रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे 4.7 फीसदी पर आ गया है। ऐसे में एमपीसी की समीक्षा बैठक में इस बार भी नीतिगत दर में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही है। रिजर्व बैंक रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रख सकता है।
उलेखनीय है कि आरबीआई ने पिछली बार अप्रैल में एमपीसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दर में इजाफा रोक दिया था, जो 6.5 फीसदी पर है। इससे पहले महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से मई, 2022 के बाद से लगातार रेपो रेट में 2.5 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात