आरबीआई के गवर्नर ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
Sep 21, 2024, 18:51 IST
नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात का विस्तृत ब्यौरा अभी नहीं मिला है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी एक बयान में कहा कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। राष्ट्रपति कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर