राज्‍यसभा ने वित्‍त विधयेक 2024 पर चर्चा कर लोकसभा को लौटाया

 




नई दिल्‍ली, 08 अगस्‍त (हि.स.)। संसद के उच्‍च सदन राज्‍यसभा ने गुरुवार को वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024, और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 पर चर्चा कर लोकसभा को लौटा दिया। इसके साथ ही केंद्रीय बजट 2024-25 पारित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इससे एक दिन पहले लोकसभा ने वित्‍त विधयेक 2024 को पास कर दिया था।

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले वित्त (संख्‍या-2) विधेयक 2024 को राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया। सीतारमण ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर विनियोग (संख्या 3) विधेयक 2024, विनियोग विधेयक (संख्या 2), 2024 और वित्त विधेयक (संख्या 2), 2024 पर संयुक्त चर्चा का जवाब दिया। इसके बाद इन विधेयकों को लोकसभा को वापस भेज दिया गया।

वित्‍त मंत्री ने राज्‍यसभा में वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024 और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में हमने कटौती नहीं की है, इसके विपरीत और ज्‍यादा दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले वित्‍त वर्ष में 1.44 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, इस बार यह बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में 8000 करोड़ रुपये अधिक है।

वित्‍त विधयेक 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि फरवरी में पारित किए गए लेखानुदान बजट के अनुरूप, 23 जुलाई 2024 को बजट 2024 प्रस्तुत किया गया, जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया है और यह विशेषता जारी है कि पूंजीगत व्यय को बनाए रखा जाएगा, जैसा कि पहले संकेत दिया गया था कि यह 11.11 लाख करोड़ रुपये होगा।

राज्‍यसभा में वित्‍त विधयेक पर वित्‍त मंत्री ने कहा कि छोटी बचत अकेले पोर्टफोलियो नहीं है। लोगों ने अलग-अलग पोर्टफोलियो ढूंढ लिए हैं, जो उनकी मदद कर रहे हैं। आज वित्तीय घरेलू बचत में अन्य पोर्टफोलियो भी शामिल होने चाहिए जो छोटे परिवारों के लिए उपलब्ध हैं।

वित्‍त मंत्री ने सदन को बताया कि डिफॉल्ट करने वाले प्रमोटरों को अपनी कंपनी के लिए दोबारा बोली लगाने की अनुमति नहीं है, ताकि वे पीछे के दरवाजे से आकर कम कीमत पर कंपनी न खरीद लें। सीतारमण ने कहा कि 2021 से हमारा दृष्टिकोण यह रहा है कि हम सभी जीवन रक्षक दवाओं और दवाओं को उत्तरोत्तर राहत देते हैं, जो विशेष रूप से व्यक्तिगत उपयोग के लिए आयात की जाती हैं, हमने विशेष रूप से उन सभी को पहले ही छूट दे दी है।

उल्लेखनीय कि राज्‍यसभा में वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024, और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 पर चर्चा कर इनको लोकसभा को लौटा दिया है। इसके साथ बजट पास होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लोकसभा ने एक दिन पहले बुधवार को कुछ संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2024 (संख्या-2) को पारित कर दिया था। संसद के दोनों सदनों के द्वारा वित्त विधेयक पारित होने के बाद केंद्रीय बजट 2024-25 पास होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / आकाश कुमार राय