अंतरिम होने के बावजूद बेहतर बजटः प्रियंका शर्मा
नागपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। वित्तीय मामलों की जानकार एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रियंका शर्मा ने गत दिवस पेश किए गए अंतरिम बजट पर बहुत सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। बजट का सूक्ष्म विश्लेषण करने के बाद उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट को बेहतर करार दिया है।
प्रियंका शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि चुनावी वर्ष में अंतरिम बजट पेश किया जाता है, नतीजतन हम इसे संपूर्ण बजट की तरह नहीं देख सकते। वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार स्थिर रहा। बजट भाषण से पहले बैंकिंग स्टॉक दबाव में थे लेकिन बजट भाषण के समापन के बाद दोपहर लगभग 12 बजे बैंकिंग स्टॉक कुछ संभले और अंत में निफ्टी ने 191 अंकों की बढ़त के साथ क्लोज़िंग की। बाजार का यह बर्ताव अपने आप में बहुत कुछ कहता है। हालांकि यह अंतरिम बजट है और आम चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। फिर भी कुछ सेक्टरों को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं। अंतरिम बजट के बाद ऑटो सेक्टर में अच्छी खासी बढ़त दर्ज की गई है। बैंकिंग सेक्टर में भी अच्छा माहौल देखा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/जितेन्द्र/पवन