यूएस फेड की बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट दबाव में, शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजार भी लुढ़के

 


नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की आशंका के बीच आज ग्लोबल मार्केट से दबाव के संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा दबाव बना हुआ दिख रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक के पहले पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में लगातार तनाव का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से निवेशक बड़ी खरीदारी करने से बचते नजर आए। एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,443,.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,678.19 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 34,472.35 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करते नजर आए। हालांकि कारोबारी सत्र के अंत में खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण एफटीएसई और सीएसी इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 7,660.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,282.12 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,664.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में मामूली तेजी नजर है आ रही है, जबकि शेष सभी 8 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अभी तक के कारोबार में जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,027.71 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.20 प्रतिशत टूट कर 20,059 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,234.09 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 150.15 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिर कर 33,092.44 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,581.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 134.8 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,862.36 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स भी 0.97 प्रतिशत लुढ़क कर 1,508.26 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.17 प्रतिशत कमजोर होकर 2,554.87 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,114.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद