ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।
अच्छे तिमाही नतीजे की उम्मीद की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। पॉजिटिव माहौल में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स 127.91 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 40,415.44 अंक पर के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.08 प्रतिशत की छलांग लगा कर 5,564.41 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 280.63 अंक यानी 1.58 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 18,007.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.03 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 40,401.45 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,198.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,622.02 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 235.14 अंक यानी 1.28 प्रतिशत कि छलांग लगा कर 18,407.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,454.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,778.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 476.47 अंक यानी 2.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,733.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 7,325.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,473 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.08 प्रतिशत लुढ़क कर 39,566.86 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,623.14 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.71 प्रतिशत टूट कर 1,307.80 में अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,946.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / मुकुंद