ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी

 


नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में पिछले सत्र के दौरान खरीदारी का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती बनी रही। वही एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है।

पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण डाउ जॉन्स 350 अंकों की मजबूत छलांग लगाने में सफल रहा। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,029.73 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,906.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,720.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी अमेरिकी बाजार की तरह ही मजबूती का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,597.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.85 प्रतिशत की छलांग लगा कर 7,743.42 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 101.21 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,046.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर मजबूती का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। चीन के स्टॉक मार्केट में छुट्टी होने की वजह से शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज भी कोई कारोबार नहीं हो रहा है। अभी तक के कारोबार में सिर्फ ताइवान लिमिटेड इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में नजर आ रहा है। फिलहाल ये सूचकांक 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,621.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,084.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 609.27 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगा कर 38,767.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स ने भी आज जोरदार तेजी दिखाई है। फिलहाल ये सूचकांक 297.70 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,242.33 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,221.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,643.35 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,388.06 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,352.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद