ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का मुनाफा जून तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर पहुंचा

 


नई दिल्‍ली, 13 अगस्‍त (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओजीएल) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून, 2024 को समाप्त अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32.69 फीसदी बढ़कर 23.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 18.08 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक 30 जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड का परिचालन से प्राप्‍त‍ राजस्व उछलकर 313.93 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही के 216.02 करोड़ रुपये की तुलना में 45.33 फीसदी ज्‍यादा है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कर-पूर्व लाभ 31.85 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के 25.25 करोड़ रुपये से 26.09 फीसदी अधिक है।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के मुताबिक 30 जून, 2024 को समाप्‍त अप्रैल-जून तिमाही में कुल व्यय 51.78 फीसदी बढ़कर 288.70 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान उपभोग की गई सामग्री की लागत 224.10 करोड़ रुपये (46.14 फीसदी सालाना वृद्धि) और कर्मचारी लाभ व्यय 18.42 करोड़ रुपये (23.54 फीसदी सालाना वृद्धि) रहा। कंपनी के मुताबिक ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई पहली तिमाही में 50.5 करोड़ रुपये पर हुंच गया है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 22 फीसदी की वृद्धि है।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) के. वी. प्रदीप ने बताया कि कंपनी ने अब तक कुल 1,902 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की है, जिसमें चालू वित्‍त वर्ष 24-25 में 156 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी शामिल है। प्रदीप ने कहा कि 10,818 इकाइयों पर बस ऑर्डरों की कुल संख्या के साथ मजबूत मांग जारी है। आज कारोबार के दौरान ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 11.93 फीसदी बढ़कर 1,727.35 रुपये पर पहुंच गया।

उल्‍लेखनीय है कि ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड एक ऑटोमोबाइल कंपनी है। यह कंपनी मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिक बसों और कंपोज़िट पॉलीमर इंसुलेटर बनाती है। ये देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी है। इसकी स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी, जिसका पंजीकृत कार्यालय हैदराबाद में है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज