ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ खुला, निवेशक 6 अगस्‍त तक कर सकेंगे निवेश

 


नई दिल्‍ली, 02 अगस्‍त (हि.स.)। बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का आरंभि‍क सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शुक्रवार को निवेशकों के लिए खुला गया। निवेशक इस आईपीओ में 6 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 6,145.56 करोड़ रुपये करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा है।

कंपनी ने अपने आईपीओ का मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने एक अगस्‍त को एंकर निवेशकों से 2763.03 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के लिए 6 अगस्त, 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। कंपनी के शेयर 9 अगस्त, 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे। इसके साथ ही ये पहली लिस्टेड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी।

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (e2W) निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी और ईवी कंपोनेंट के लिए वर्टिकली इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी के साथ मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज का निर्माण करने वाली एक प्योर ईवी कंपनी है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वो आईपीओ से जुटाई राशि में से 1,227.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए करेगी। इसके अलावा 1,600 करोड़ रुपये का उपयोग रिसर्च एंड प्रोडक्ट डेवल्पमेंट के लिए करेगी, जबकि कर्ज के भुगतान के लिए 800 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / सुनीत निगम