नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान ने वित्त मंत्री से मुलाकात की

 


नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष चौहान ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।

वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और सीईओ आशीष चौहान ने राजधानी नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय कार्यालय) में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

उल्लेखनीय है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज देश का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 1992 में हुई थी, जो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित है। कारोबार के लिहाज से यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल