निर्मला सीतारमण ने एडीबी के उपाध्यक्ष भार्गव दास गुप्ता से मुलाकात की
नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को दिल्ली में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के नए उपाध्यक्ष (बाजार समाधान) भार्गव दास गुप्ता से यहां मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीतारमण और भार्गव दास गुप्ता ने विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
वित्त मंत्री कार्यालय ने एक्स ‘पोस्ट’ पर जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियाई विकास बैंक के नए उपाध्यक्ष (बाजार समाधान) भार्गव दास गुप्ता से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई और विचारों का आदान-प्रदान किया। मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने भार्गव दास गुप्ता से भारत के विकास में भाग लेने के लिए अन्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संस्थानों में भीड़ जुटाने के लिए एडीबी की संयोजक शक्ति का उपयोग करने पर भी चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि एडीबी ने सितंबर 2023 में भार्गव दास गुप्ता को तीन साल की अवधि के लिए वीपी नियुक्त किया। इससे पहले वह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के एमडी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थे। भारत एशियाई विकास बैंक का एक संस्थापक सदस्य के साथ ही चौथा सबसे बड़ा शेयरधारक है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल