राष्ट्रीय कोयला सूचकांक जून में 3.48 फीसदी गिरा, बाजार में पर्याप्त उपलब्धता का संकेत
नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) जून, 2024 में 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 142.13 अंक पर आ गया है, जो बाजार में इस शुष्क ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता का संकेत है।
कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि पिछले साल जून, 2023 में एनसीआई 147.25 अंक पर था। एनसीआई में 3.48 फीसदी गिरावट बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बाजार में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता का संकेत है। मंत्रालय ने कहा कि इस साल जून के दौरान देश के कोयला उत्पादन में सालाना आधार पर 14.58 फीसदी की वृद्धि हुई थी। मंत्रालय ने कहा कि पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में जून 2024 के दौरान देश के कोयला उत्पादन में प्रभावशाली वृद्धि कोयले पर निर्भर विभिन्न क्षेत्रों को स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करती है, जो राष्ट्र की समग्र ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
उल्लेखनीय है कि एनसीआई एक मूल्य सूचकांक है, जो कि अधिसूचित मूल्य, नीलामी मूल्य और आयात मूल्य सहित सभी बिक्री चैनल से कोयले की कीमतों को जोड़ता है। यह विनियमित (बिजली और उर्वरक) और गैर-विनियमित क्षेत्रों में विभिन्न श्रेणी के कोकिंग और गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों पर भी विचार करता है। एनसीआई की स्थापना वित्त वर्ष 2017-18 को आधार वर्ष मानकर की गई है। यह बाजार की गतिशीलता का भरोसेमंद सूचकांक है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / सुनीत निगम