नार्जो एन 55 का पहली पेशकश का अनावरण

 


देहरादून, 17 अप्रैल (हि.स.)। टेक्नोलॉजी ब्रांड रियल मी ने सोमवार को स्टाइलिश स्मार्टफोन नार्ज़ो एन 55 सीरीज में पहली पेशकश का अनावरण किया। नए डिजाइन के साथ इस फोन को पेश किया गया है।

सुभाष रोड देहरादून स्थित एक होटल में पत्रकारों की उपस्थिति में रीयल मी नेनार्जो एन सीरीज में अब तक की अपनी पहली बेहतरीन पेशकश का अनावरण किया। इस दौरान प्रोडक्ट मैनेजर रियल मी इंडिया बजुल गोचर ने बताया कि नार्ज़ो एन सीरीज़ में स्टाइल और यूटिलिटी के साथ अत्याधुनिक फीचर्स,आधुनिक प्रिज़्म एस्थेटिक्स के साथ स्टाइलिश डिज़ाइन और शक्तिशाली प्रदर्शन जैसी खूबियां हैं।

बजुल गोचर ने ने कहा कि नार्जो सबसे स्टाइलिश एंट्री लेवल ऑल-राउंडर स्मार्टफोन श्रेणी है,जो यूज़र्स को अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई है। भारत में इसके 12.3 मिलियन यूज़र्स हैं। नार्ज़ो एन सीरीज के साथ रियल मी का उद्देश्य युवा पीढ़ी के लिए अगली जनरेशन के स्मार्टफोन बनाना है।

रियलमी नार्ज़ो एन-55 अमेज़ॉन स्पेशल स्मार्टफोन है, जिसकी 10,999 की कीमत है। फ्लैगशिप स्तर के सेंसर के साथ 64 एमपी का कैमरा और 33 डब्ल्यू चार्जिंग है। स्मार्टफोन केवल 29 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसमें 8 एमपी का सेल्फी कैमरा और अनेक फोटोग्राफी फंक्शंस हैं, जिनमें एक्सक्लुसिव स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड और नाइट मोड के साथ कई दिलचस्प फोटोग्राफी के विकल्प शामिल हैं।

इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 88 चिपसेट लगा है। नार्ज़ो एन 55 स्टोरेज प्रदान करता है और सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ डाईनैमिक रैम के साथ आता है,जो 12 जीबी डाइनमिक रैम तक अपग्रेड हो सकती है। इसमें मिनी कैप्सूल भी है जो आवश्यक विशेषताएं प्रदान करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश