अडाणी ग्रुप के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा, अगस्त में ग्रुप की कंपनियों में 4,200 करोड़ का निवेश

 


- म्यूचुअल फंड्स ने अडाणी ग्रुप में जुलाई की तुलना में दोगुना से अधिक किया निवेश

नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और देश के तमाम विपक्षी दलों के निशाने पर रहने के बावजूद अडाणी ग्रुप के प्रति निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर म्युचुअल फंड्स ने अडाणी ग्रुप के शेयरों में खरीदारी करने में अपने दिलचस्पी काफी बढ़ा दी है। अगस्त के महीने में म्युचुअल फंड्स ने अडाणी ग्रुप के शेयरों में 4,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया, जो जुलाई में अडाणी ग्रुप के शेयरों में किए गए निवेश की तुलना में दोगुना से भी अधिक है।

इस संबंध में मिले आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के महीने में म्युचुअल फंड्स ने अडाणी ग्रुप के शेयरों में 4,200 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की। इस दौरान म्युचुअल फंड कंपनियां ग्रुप की आठ लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की जम कर खरीददारी करती रहीं, जबकि इसी ग्रुप की कंपनी एसीसी में उन्होंने मामूली बिकवाली की। अगस्त के पहले जुलाई में म्युचुअल फंड कंपनियों ने अडाणी ग्रुप में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि जून में निवेश का ये आंकड़ा 990 करोड़ रुपये और मई में 880 करोड़ रुपये का था।

अगस्त के महीने में म्युचुअल फंड्स ने अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में म्युचुअल फंड कंपनियों ने 1,541 करोड़ रुपये का निवेश किया, वहीं अंबुजा सीमेंट में उन्होंने 1,308 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। बताया जा रहा है कि ये खरीदारी एक ब्लॉक डील के दौरान हुई, जिसमें अंबुजा सीमेंट के करीब 4,250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई थी।

इन दोनों कंपनियों के अलावा अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में म्युचुअल फंड्स ने अगस्त महीने के दौरान 924 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि अडाणी पोर्ट्स के 588 करोड़ रुपये के शेयर म्युचुअल फंड्स ने अगस्त महीने के दौरान खरीदे। इसी तरह अगस्त के महीने में म्युचुअल फंड कंपनियों ने अडाणी पावर में 44 करोड़ रुपये, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 11 करोड़ रुपये और अडाणी टोटल गैस में 4.17 करोड़ रुपये का निवेश किया। म्युचुअल फंड्स ने अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी विल्मर में अगस्त महीने के दौरान सिर्फ 34 लाख रुपये का निवेश किया। दूसरी ओर इसी ग्रुप की कंपनी एसीसी के 201 करोड़ रुपये के शेयर म्युचुअल फंड कंपनियों ने अगस्त महीने के दौरान बेच दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक