उज्जैन: मंडी में मुहूर्त के सौदे, डॉलर चना की नीलामी 16123

 




उज्जैन, 18 नवम्बर (हि. स.)। कृषि उपज मंडी में शनिवार मूहर्त की नीलामी हुई। नीलामी में सबसे ज्यादा नीलामी 16113 रुपए की डालर चने की बैलगाड़ी की हुई। दिवाली के बाद अच्छे मोहर्त की नीलामी के लिए किसान 2 दिन पूर्व ही बैलगाड़ी लेकर मंडी पहुंचने लगे थे। आचार संहिता होने के कारण मंडी के व्यापार में ही इस बार मुहूर्त के सौदे किए।

उज्जैन की चिमनगंज कृषि उपज मंडी में दिपावली के बाद मुहूर्त के सौदे शनिवार को किए गए। व्यापारियों ने गणेश मंदिर पर आरती कर मंडी में सोयाबीन गेहूं चना उड़द की खरीदी ऊंचे दामों पर की। सोयाबीन 8551 रुपए प्रति क्विंटल बिका। डालर चना 16113 रुपए गेहूं 3551 रुपए, मक्का 5101 रुपए ज्वार ₹4551 रुपए प्रति कुंतल बिका है । उज्जैन की चिमनगंज कृषि उपज मंडी 7 दिन के अवकाश के बाद शनिवार को फिर से शुरू हो गई ।

दरअसल, यहां दीपावली पर्व का अवकाश शुक्रवार को मतदान होने के कारण मुहूर्त के सौदे शनिवार को किए गए। शनीवार सुबह व्यापारियों ने पूजन अर्चन करने के बाद मंडी की शुरुआत की यहां बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल बेचने के लिए आए हुए हैं । मंडी में ऊंचे दामों पर फसल खरीदने के लिए मंडी के व्यापारियों ने लॉटरी सिस्टम से टोकन निकाले । सुबह मुहूर्त के सौदों की शुरुआत हुई। यहां गेहूं चने ज्वार मक्का और सोयाबीन की नीलामी बोली व्यापारियों ने लगाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल